1-1 से बराबरी के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का निर्णायक मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. बुधवार को खेले जाने वाले इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन का दबाव होगा.
अब तक के खेल को देखते हुए लगता है भारत के युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का फायदा नहीं उठा सके हैं.
'क्यों हम सिर्फ रोहित-विराट की बात करते रहते हैं', शिखर धवन के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन
बांग्लादेश में दोहरा शतक जड़ने के बाद से ईशान किशन बैटिंग में लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं, जबकि टर्न होती गेंद के खिलाफ शुभमन गिल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के एक साथ खेलने से भारत को विरोधी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिली है.
इस सीरीज के साथ वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को खिलाने की मांग हो रही है लेकिन निर्णायक मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की संभावना नहीं है.