न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI के लिए, भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए थे और कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह पर दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को लाया था. इस फैसले को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही थी. लेकिन मैच के बारिश से धुल जाने के बाद उन्होंने खुद इस फैसले के पीछे की वजह बताई.
उन्होंने इस बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा,'हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज आए, इसलिए संजू सैमसन को बहार बैठना पड़ा और उनकी जगह पर हुड्डा आए. चाहर को चुना गया क्योंकि वह गेंद को वास्तव में अच्छी तरह से और दोनों दिशाओं में स्विंग कर सकते हैं.'
बता दें कि हैमिल्टन में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.