इस बार के IPL में नई नवेली गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. इस 28 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने मैच से पहले कहा कि भारतीय टीम का नेतृत्व करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है और वह भारत के कप्तान के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान किसी को कुछ भी साबित नहीं करना चाहते हैं.
धोनी और कोहली से तुलना किए जाने पर हार्दिक बोले, "जाहिर तौर पर मैंने उनसे (धोनी और कोहली) बहुत सारी चीजें सीखी हैं, लेकिन साथ ही मैं अपने तरीके से भी कप्तानी करना चाहता हूं, जाहिर तौर पर खेल के बारे में मेरी समझ अलग है लेकिन मैंने उनसे काफी अच्छे वाइब्स लिए हैं."
उन्होंने कहा, 'मुझे भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. अगर मैं अच्छा हूं तो मैं किसी को कुछ दिखाने के लिए खेल नहीं खेलता. मैं हमेशा से ऐसा ही था," उन्होंने कहा
पांड्या ने कहा कि स्वामित्व ने उन्हें हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की है और वह भारतीय टीम की कप्तानी करने जैसी बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए बिलकुल तैयार हैं.
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अब तक 59 T20I मैचों में कुल 670 रन बनाए हैं और 42 विकेट अपने नाम किए हैं.