IND vs ENG, 5th Test: धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरे आर अश्विन के लिए यह पांचवां टेस्ट मैच और खास बन गया, जब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले अश्विन को एक स्पेशल कैप से सम्मानित किया. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर 37 साल के स्टार स्पिनर को बधाई दी.
इस यादगार मौके पर अश्विन की पत्नी और दोनों बेटियां भी मौजूद रही. अश्विन गुरुवार को भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय बन गए हैं. इससे पहले अश्विन ने जारी टेस्ट सीरीज में अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे.
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर आज तक अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी जादुई फिकरी गेंदों से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने और टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अश्विन के नाम 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट दर्ज हैं.
इसके साथ ही वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन 13 सालों के अपने टेस्ट करियर में सिर्फ बतौर गेंदबाज ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभाते आए हैं. 100वां टेस्ट खेल रहे भारतीय खिलाड़ी ने 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.