IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की. दरअसल, अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट करते हुए अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं.
अश्विन इस आंकड़े को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए हैं. जबकि अनिल कुंबले के बाद आर अश्विन इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है.
अश्विन की इस सफलता के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर की. जिसमे उन्होंने अश्विन को 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल होने को लेकर बधाई दी.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने इस वीडियो में कहा, 'हाय ऐश (अश्विन), मैं 500 टेस्ट मैच विकेट लेने पर बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. यह देखने में एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. आपने जिस तरह से इसे पूरा किया है, आपके कौशल स्तर के प्रति मेरे मन में आपके प्रति सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है.आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना अद्भुत रहा है लेकिन आपसे सीखना भी है. बधाई हो दोस्त और बहुत कुछ आना बाकी है.'
अश्विन की यह उपलब्धि इस वजह से भी खास है, क्योंकि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने 98 मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया. जबकि अनिल कुंबले ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कुल 105 टेस्ट मैचों का सहारा लिया था.
साल 2011 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन पिछले 13 सालों से टीम इंडिया के लिए विरोधी टीम के विकेट चटकाने और भारत को मैच जिताने में अहम हिस्सा रहे हैं.
IND vs ENG, 3rd Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, Ben Duckett के तूफानी शतक ने बढ़ाई भारत की टेंशन