IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. जहां पहली पारी में उन्होंने 14 रन बनाए वहीं दूसरे पारी में उनके बल्ले से महज 13 रन निकले. टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन का बुरा दौर काफी लंबा खिंचता जा रहा है.
रोहित की आखिरी 8 टेस्ट पारी की बात करें तो उन्होंने 5, 0, 39, 16*, 24, 39, 14 और 13 का स्कोर बनाया है. गौर करने वाली बात ये है कि इन 8 पारियों में हिटमैन के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
IND vs ENG: केएल राहुल या केएस भरत बतौर विकेटकीपर किसे खिलाएं? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब
बहरहाल इंग्लैंड के खिलाफ अभी भी भारत को 3 टेस्ट मैच और खेलना है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि हिटमैन इन मैचों में अपनी खोई हुई लय को वापस पाएं और कोई बड़ा स्कोर बनाएं.