IND vs ENG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर का कहना है कि केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में बेहतरीन हैं लेकिन देश को टेस्ट क्रिकेट में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत के साथ बने रहना चाहिए.
राहुल चोट से उबर रहे हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भरत को इस भूमिका के लिए चुना गया.
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इंजीनियर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'वनडे या टी20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो जैसे केएल राहुल. उसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेता है. वो उतना शानदार विकेटकीपर नहीं है जितना शानदार बल्लेबाज है.'
Video: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं Virat Kohli! करीबी दोस्त AB de Villiers ने किया बड़ा खुलासा
इंजीनियर ने आगे कहा, 'लेकिन टेस्ट के लिए आपके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होना चाहिए. आपके पास बल्लेबाज विकेटकीपर की बजाए विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए. निश्चित रूप से इन दिनों हर किसी को बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है. चयनकर्ताओं की राय में भरत बेहतर विकेटकीपर हैं'