IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम ने बड़ा दांव चलते हुए 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज को 11 में शामिल किया है. इंग्लैंड के तीन स्पिनर रेहान अहमद, जैक लीच और टॉम हार्टले हैं.
बता दें कि साल 1962 के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब इंग्लैंड टेस्ट मैच में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरेगी. मार्क वुड प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, बने साल 2023 के टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
India vs England 1st Test Playing 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.