टीम इंडिया के लिए यह साल ऐसा बीता है, जिसे वह भुलाने से भी नहीं भुला पाएगा. एक के बाद एक मिल रही नाकामियों ने कप्तान ही नहीं बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है. हद तो तब हो गई, जब भारत बांग्लादेश जैसी टीम से एक मैच नहीं, बल्कि पूरी वनडे सीरीज ही गंवा बैठा. यह हार इसलिए भी दर्द देती है, क्योंकि टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे.
टीम के सामने अब तीसरे वनडे में सम्मान की लड़ाई है, जहां वह व्हाइटवॉश से बचना चाहेगा. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश मन ही मन चाह रहा होगा कि वह भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इतिहास में ऐसा पहले कभी हुआ नहीं है. बांग्लादेश सात पहले भी अपने घर में भारत को हराने में सफल रहा था, लेकिन तब व्हाइटवॉश की उसकी चाहत सिर्फ चाहत ही बनकर रह गई थी.
तीसरे मैच में भारत के सामने लिमिटेड ऑप्शन होंगे, क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. रोहित दूसरे मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे.
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, इबादत हुसैन, हसन महमूद.
IND vs BAN तीसरा वनडे डीटेल्स
तारीख- शनिवार, 10 दिसंबर 2022
समय - 11:30 AM IST
स्थान - जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव
सीधा प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: Sony LIV ऐप
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे