बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को ढाका में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई.
BCCI ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मेडिकल टीम द्वारा जांच करने के बाद कप्तान रोहित को स्कैन के लिए भेज दिया गया.
यह घटना दूसरे ओवर में हुई जिसमें मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. गेंद बाहर का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में चली गई और रोहित ने गेंद को रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर लिया. भारतीय कप्तान दर्द में हाथ पकड़े हुए नजर आए और थोड़ी देर बाद मैदान से बाहर चले गए.
IND vs BAN: हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, खिलाड़ियों पर लगा मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना
इससे पहले कुलदीप सेन चोटिल हो जाने की वजह से दूसरे वनडे की प्लेइंग XI से बाहर हो गए.