लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी खोई हुई फॉर्म को ढूंढ़ने में सफल रहे विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बुरा हाल है. नागपुर और दिल्ली के बाद उनके बल्ले ने इंदौर में भी रन बनाने से मना कर दिया.
11 रन और छह विकेट, 24 गेंदों में तहस-नहस हुआ कंगारू बैटिंग ऑर्डर, उमेश यादव ने बरपाई गेंद से आग
विराट का टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हाल हो गया है कि उनका बल्ला शतक तो दूर, बल्कि फिफ्टी से भी दूरी बना रहा है. आलम यह है कि उन्होंने पिछली 15 पारी में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 297 रन निकले हैं.
विराट की इस फॉर्म पर फैन्स उनकी तुलना केएल राहुल से कर रहे हैं, जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद इंदौर टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. विराट के बल्ले से निकले आखिरी टेस्ट शतक की बात करें तो यह तीन साल पहले आया था, जब उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी.