टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर टी-20 सीरीज पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य को भारत ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए राहत वाली बात यह है कि वर्ल्ड कप से पहले उसके प्रमुख बल्लेबाज फॉर्म में आ चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है.
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 5 रनों के स्कोर पर ही केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की.
इस दौरान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें चेस मास्टर कहा जाता है. उन्होंने हैदराबाद में 48 गेंद में 63 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. जबसे उनके बल्ले से अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक निकला है, तब से वह काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं.
विराट ने अपनी इस पारी के दौरान दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ दिया. विराट अब सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया. राहुल ने जहां भारत के लिए 24064 रन बनाए हैं, वहीं अब विराट के नाम 24078 रन हो गए हैं.