आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से आग उगलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल इस समय लंदन में टीम इंडिया के साथ हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस दौरान वह टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर Lance klusener को त्रिपुरा क्रिकेट संघ ने दिया बड़ा जिम्मा
इसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यशस्वी को लेकर कुछ फैन्स का कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. बता दें कि यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका मिला है.