दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आउट होने पर विवाद छिड़ गया है. भारत की पहली पारी में विराट को डेब्यूटेंट मैथ्यू कूहनेमैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अंपायर के आउट देते ही विराट ने तुरंत डीआरएस ले लिया.
एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी ने तोड़ा मैकग्रा-वॉर्न का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी
रिप्ले में यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद बैट से पहले लगी है या पैड से. नियमों के मुताबिक, एलबीडब्ल्यू के दौरान अगर बॉल पैड और बैट पर एक साथ लगती है, तब इसे बैट पर बॉल लगना माना जाएगा.
ऐसी सूरत में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन विराट के साथ ऐसा नहीं हुआ और वह आउट करार दिए गए. इस फैसले के बाद विराट मैदान पर काफी गुस्से में दिखे.