भारतीय टीम की टी-20 सीरीज में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी उसका बचाव नहीं कर सकी. इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टीम में ना होना रहा. इसके अलावा मौजूदा गेंदबाजों का अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन ना करना भी एक कारण है. हार के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का बचाव करते नजर आए हैं.
टीम में बुमराह को शामिल नहीं किए जाने पर हार्दिक ने कहा कि टीम इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगी और उन्हें चोट से उबरकर वापसी करने के लिए पर्याप्त समय देगी. हार्दिक ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है. बॉलिंग में थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है. ये देश में सबसे बेहतरीन 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं.'
बता दें कि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बुमराह की काफी कमी खली. मेहमान टीम ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से चार विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. स्पिनर अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने प्रति ओवर 11 रन से ज्यादा की एवरेज से रन लुटाए.