भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. मैच शुरू होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान लोकेश राहुल का मानना है कि नागपुर के क्रिकेट स्टेडियम की पिच के मिजाज का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को उतारना चाहती है.
Border Gavaskar Trophy: जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस महत्वपूर्ण सीरीज से जुड़े रोचक तथ्य और आंकड़े
मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल को मौका दिए जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा, 'हमने अब तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं लिया है. यह एक कठिन फैसला होगा. हमारे पास कुछ स्थान के लिए कई ऑप्शन हैं. ऐसे में अभी अभी चर्चा जारी है और खिलाड़ियों से बात की जा रही है.'
कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है और राहुल से जब पूछा गया कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा, 'अगर ऐसी जरूरत तो मुझे खुशी होगी. मैंने हमेशा टीम की जरूरत के हिसाब से ही खेला है.'