भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पीटकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. निर्णायक मैच में कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतना अहम रखा, जिसकी वजह से भारत को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 69 और विराट कोहली ने 63 रनों की धुआंधार पारी खेली.
दोनों के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने जरूरी रन 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिए. मैच को विरोधियों से दूर ले जाने के लिए रोहित ने सूर्यकुमार और कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार को बैटिंग करते देखना हमेशा अच्छा संकेत होता है. वह हर गेम के साथ बेहतर होता जा रहा है और यह हमारे लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है.'
भारतीय कप्तान अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं. बता दें कि भारत प्लेइंग इलेवन में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है. उन्होंने कहा, दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है. उसे इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.'