दिल्ली में अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
बैठक के बाद, भारतीय बल्लेबाज ने यह कहते हुए ट्वीट किया कि वह पीएम से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और वह अपने 100वें टेस्ट से पहले इस बातचीत और प्रोत्साहन को याद रखेंगे.
पीएम मोदी ने पुजारा को उनकी इस उपलब्धि और आने वाले करियर के लिए शुभकामनाएं दीं.
पुजारा दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलते ही एक एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे और 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे.
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले दोगुनी हुई टीम इंडिया की ताकत, फिट होकर टीम में लौटा धाकड़ बल्लेबाज