भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच की मेजबानी धर्मशाला से छीन सकती है. दरअसल, 'ईएसपीयन क्रिकइंफो' की खबर के अनुसार, हिमाचल क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही में रेनोवेट किया गया है, जिसके चलते वह इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है.
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक मेजबानी को लेकर आखिरी फैसला बोर्ड की एक्सपर्ट टीम इंस्पेक्शन के बाद अगले कुछ दिन में लेगी.बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही विशाखापट्टनम, राजकोट, पुणे और इंदौर को बैकअप वेन्यू के तौर पर शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है. तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से खेला जाना है.