कभी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति आज काफी अलग है. ऐसा लगता है कि आज की ऑस्ट्रेलियाई टीम उस शक्तिशाली टीम की परछाई मात्र बन कर रह गई थी.
नागपुर में 3 दिनों में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद, टीम इंडिया शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने की कोशिश करेगी.
टीम इंडिया ने पिछले 30 सालों में दिल्ली में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट जीते और 1 ड्रॉ रहा है.
दिल्ली के विराट कोहली भी अपने होमग्राउंड में खेलने के लिए तैयार है, जो टेस्ट प्रारूप में अपना फॉर्म वापस पाने के लिए उत्सुक है.
विराट ने दिल्ली में 3 टेस्ट खेले हैं और 77 से अधिक की औसत से 467 रन बनाए हैं. उन्होंने 243 का उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी 2017 में इसी वेन्यू पर बनाया था.
हालांकि, भारत अब भी कंगारुओं को हल्के में नहीं ले रहा है.
टेस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है और उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह मिल सकती है.
भारत में अपने पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अभी भी वो श्रृंखला में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
इसके अलावा, यह कहना रॉकेट साइंस नहीं है कि दिल्ली में पिच स्पिनरों का पक्ष लेगी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बात के साथ समझौता कर लिया है.
'मुझे लगता है कि यह स्पिन करने वाला है. इस तरह की हमारी उम्मीदें हैं और यह विकेट उससे मेल खाता है.'
यहां एक और जीत न सिर्फ मेजबान टीम को 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला देगी बल्कि भारत लगातार चौथी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगा.
IND vs AUS: सावधान हो जाओ Kohli-Rohit, दूसरे टेस्ट में उतरने को तैयार है खूंखार कंगारू गेंदबाज