भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मैच का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंपायर वीरेंद्र शर्मा से मजाक करते दिखे. सीरीज में लगातार दो बार जीरो पर आउट होने के बाद रोहित ने पहले ओवर में जिस बॉल पर चौका मारा था, उस पर अंपायर ने गलती से बाई का इशारा दे दिया.
ICC Rankings में अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल का धमाका, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
इसके बाद स्टंप माइक में रोहित और अंपायर की बातचीत कैद हो गई. यहां रोहित ने अंपायर से पूछा, 'अरे वीरू, थाई पैड दिया क्या पहला बॉल? इतना बड़ा बैट लगा था भाई. ऊपर से मेरे दो जीरो हो गए हैं.'
दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस मैच से पहले टी-20 सीरीज के दो मैचों में भारतीय कप्तान अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.