भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच नागपुर और दिल्ली में खेले गए थे. इन दोनों पिचों को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया मीडिया और कई पूर्व क्रिकेटर ने पिच पर सवाल उठाए थे.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों मैचों में ICC के रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट ने नागपुर और दिल्ली स्टेडियम की पिचों को 'औसत' रेटिंग दी है. इसका मतलब यह है पिच मैच के लिहाज से खराब नहीं थी और इसलिए दोनों ही वेन्यू के खिलाफ कोई डिमैरिट पॉइंट नहीं दिया जाएगा.