अगले महीने शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो चुके हैं. इस मनहूस खबर ने टीम इंडिया के साथ-साथ 140 करोड़ लोगों को भी टेंशन दे दी है. यह टीम के लिए सबसे बड़े झटकों में से एक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. पिछले कुछ समय से इस डिपार्टमेंट में टीम इंडिया काफी कमजोर नजर आ रही है.
बुमराह की खासियत यह है कि वह विकेट चटकाने के साथ-साथ रन बचाने का काम भी बखूबी करते हैं. उनके न होने पर टीम के अन्य गेंदबाजों का डेथ ओवर्स में रनों का बचाव करना बड़ी चुनौती होगा. हालांकि टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसा अनुभवी गेंदबाज भी है, लेकिन वह इन दिनों अपनी लय से भटक चुके हैं. उनकी गेंद में अब वो लय नहीं दिख रही, जो पहले दिखती थी.
IND vs SA: BCCI ने किया ऐलान, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah की जगह इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह
हाल ही में उनकी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर कुटाई हुई थी. बुमराह अगर टीम में रहते तो अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को भी दवाब से निपटने में मदद मिलती. बुमराह का इतने सालों का अनुभव उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा करने के लिए प्रेरित कर सकता था.
बुमराह की जो अन्य खूबी की भारत कमी महसूस करने वाला है, वह है जरूरत के हिसाब से टीम को विकेट दिलवाना. बुमराह इस काम को पिछले काफी समय से बखूबी करते आ रहे हैं. जब भी कप्तान को विकेट की जरूरत होती है तो वे बुमराह को गेंद थमा देते हैं और बुमराह भी कभी अपने कप्तान को निराश नहीं करते.