पहले दिल्ली और फिर कटक, दोनों ही जगह रिजल्ट टीम इंडिया के लिए हक में नहीं रहा. 10 ओवर तक बाजी पहले और दूसरे दोनों ही टी-20 मैच में हाथ में थी, लेकिन आखिरी के दस ओवरों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने खेल पलट दिया. सीरीज का तीसरा मुकाबला अब विशाखापट्टनम में खेला जाना है और यहां भारतीय टीम के लिए सीरीज दांव पर होगी, क्योंकि अगर यहां जीत हाथ से निकली तो सीरीज भी फिसल जाएगी.
पहले टी-20 में रंग जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज कटक में आउट ऑफ फॉर्म दिखे. ईशान, श्रेयस अय्यर ने कुछ दमदार शॉट्स तो लगाए पर अपनी उस पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके. कुछ ऐसा ही हाल दिनेश कार्तिक का भी रहा. टीम इंडिया के लिए राहत की बात दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकले रनों से आई.
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने तो चार विकेट लेकर खूब महफिल लूटी, लेकिन बाकी बॉलर्स उनका साथ नहीं निभा सके थे. वहीं, चहल की जमकर धुनाई थी और लेग स्पिनर ने अपने चार ओवर में 49 रन लूटा डाले थे. ऐसे में तीसरे टी-20 में कप्तान पंत चहल की जगह पर रवि बिश्नोई को मौका दे सकते हैं, तो पेस डिपार्टमेंट में अर्शदीप सिंह या उमरान खान को मौका मिल सकता है.
दूसरी ओर टेंबा बावुमा एंड कंपनी अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरे टी-20 में टीम के लिए क्लासन ने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली थी, तो टीम के तेज गेंदबाज भी रंग में नजर आए थे.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में एक दूसरे के खिलाफ अबतक 17 बार मैदान पर उतर चुकी हैं, जिसमें से 9 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है तो 8 बार मैदान टेंबा बावुमा एंड कंपनी ने मारा है.
Team India: Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (C) Hardik pandya, Axar patel, Dinesh Karthik, Harshal patel, Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal/Ravi Bishnoi, Avesh Khan/Arshdeep Singh.
South Africa:Temba Bavuma, Reeza Hendricks, Dwaine Pretorius, Rassie van der Dussen, David Miller, Wayne Parnell, Kagiso Rabada, Keshav Maharaj, Tabaraiz Shamsi, Anrich Nortje.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं.