ICC World Cup 2023 Schedule: लंबे इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला ड्राफ्ट शेड्यूल जारी हो गया है. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत कथित तौर पर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में निर्धारित की गई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार किया और इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भेज दिया. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के साथ फीडबैक के लिए कार्यक्रम साझा किया है, जिसके बाद अंतिम कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.
शेड्यूल के अनुसार, मेजबान भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उद्घाटन मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और 2019 उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: इन टीमों ने तोड़ा है टीम इंडिया का सपना, पिछले 10 सालों से हाथ लगी है सिर्फ निराशा
टीम इंडिया के बाकी लीग फिक्स्चर 7 अन्य स्थानों पर होंगे. मेजबानों की संभावित कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
मालूम हो कि सेमीफाइनल के लिए स्थानों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, जो 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है. कथित तौर पर फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, जहां से इस अभियान की शुरुआत हुई थी.