भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले एक बार फिर शेड्यूल में बदलाव की मांग उठी है. यह मांग हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बीसीसीआई के पास पहुंची है. एसोसिएशन चाहता है कि 29 सितंबर को हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच के वॉर्म-अप मैच की तारीख बदली जाए.
Asia Cup 2023: क्या IND-PAK मैच के दौरान फिर से बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
उनकी तरफ से यह मांग सुरक्षा कारणों की वजह से आई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने बीसीसीआई को जानकारी दी है कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलान-उल-नाबी है.
ऐसे में स्थानीय पुलिस के लिए इस दौरान मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल होगा. बता दें कि इससे पहले भी हैदराबाद ने सुरक्षा वजहों से लगातार 2 दिन वर्ल्ड कप के मैच की मेजबानी को लेकर असमर्थता जताई थी.