वर्ल्ड कप में लगातार काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आखिरकार बता दिया कि वो नंबर वन क्यों हैं. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड के हेगले ओवल स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर 7वां विश्व कप खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने वाली ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2022 का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने इंग्लिश बॉलिंग लाइनअप पर आते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था. एलिसा हेली ने 138 गेंदों में 170 रनों की अद्भुत पारी खेली. इस पारी के साथ ही हेली पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों ही श्रेणी के विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई. एलिसा हेली, रेचल हेन्स और बेथ मूनी के 170, 68 और 47 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के लिए 357 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
दूसरी ओर इंग्लिश महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती दस ओवरों में ही दो बड़े झटके दे डाले. हालांकि नताली साइवर ने नाबाद 148 रनों की बेमिसाल पारी खेली, लेकिन यह पारी इंग्लैंड के कुछ ख़ास काम नहीं आई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 44 ओवर के भीतर 285 रनों पर ही ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन और अलाना किंग ने 3-3 विकेट तो मेगन शुट्ट ने 2 विकेट चटकाए.