भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सफलता के नए आयाम गढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने अब टी-20 रैंकिंग में तहलका दिया है. सूर्यकुमार इस समय आईसीसी की बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम हैं.
आईसीसी ने अब जो रैंकिंग जारी की है, उसमें उनके 908 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं. इसके साथ ही वह 900 रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
सूर्यकुमार से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिनके नाम टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा 897 प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड था.
टी-20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान है, जो 915 रेटिंग प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं.