T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये पांच खिलाड़ी, Kohli-Rohit नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बोलेगी तूती

Updated : Oct 16, 2022 13:52
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली टी-20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. 

कंगारू सरजमीं पर होने वाले इस मेगा इवेंट में कई बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली है, जो टूर्नामेंट में अपनी टीम का भविष्य भी तय करेंगे. इस बीच आईसीसी ने उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है, जो विश्व कप में धमाल मचा सकते हैं.

T20 World Cup 2022 : कौन ले सकता है स्क्वाड में Bumrah की जगह? आंकड़ों से जानें कौन है कितना बेहतर?

डेविड वॉर्नर

आईसीसी की इस लिस्ट में पहले नाम डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर ने पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में जमकर धमाल मचाया था और सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे. वो वॉर्नर की धांसू फॉर्म ही थे, जिसके बूते ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने में सफल रही थी. 

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के हसरंगा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में तो गेंद से गद्दर मचाया ही था, इसके साथ ही हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी बल्लेबाज उनकी घूमती गेंदों पर खूब नाचे थे. हसरंगा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. 

जोस बटलर

आईसीसी की इस लिस्ट में तीसरे नाम जोस बटलर का है. इंग्लिश कप्तान को वैसे ही यह फॉर्मेट बेहद रास आता है. पिछले साल खेले गए विश्व कप में बटलर इकलौते बल्लेबाज रहे थे जिनके बल्ले से टूर्नामेंट में शतक निकला था. 

सूर्यकुमार यादव

सूर्या के बल्ले की चमक पिछले एक साल में पूरे विश्व क्रिकेट ने देखी है. सूर्यकुमार इस समय टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार इस साल खेले 21 टी-20 मैचों में 180 के धांसू स्ट्राइक रेट से 732 रन कूट चुके हैं. 

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने लगातार साबित करके दिखाया है कि क्यों वह इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. रिजवान का प्रदर्शन इस साल भी बेहद शानदार रहा है और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का सफर बाबर के साथ-साथ रिजवान की बैटिंग पर भी काफी हद तक निर्भर करेगा. 

ICCT20 World Cup 2022Mohammad RizwanDavid WarnerSuryakumar Yadav

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video