भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी मेंस टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रविंद्र जडेजा सात पायदान के फायदे के साथ टॉप 10 में पहुंच गए.
जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाए और इसी के साथ वह नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि जडेजा सितंबर 2019 के बाद पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं.
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस दो पायदान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
इसके अलावा अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पांच में शामिल हो गए, जिसके टॉप पर जडेजा और अश्विन मौजूद हैं.