ICC Rankings: आर अश्विन ने बरकरार रखी टॉप पोजीशन, जसप्रीत बुमराह को हुआ एक स्थान का फायदा

Updated : Jan 31, 2024 17:58
|
PTI

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, जबकि हमवतन जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में भारत की 28 रन की हार के दौरान अश्विन ने मैच में छह विकेट झटके थे. उनके नाम 853 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. तेज गेंदबाज बुमराह ने भी इस मैच में छह विकेट चटकाए थे, जिससे वह चौथे स्थान पर पहुंच गए.

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, वीडियो वायरल

बॉलिंग लिस्ट में टॉप 10 में तीसरे भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा है, जो छठे नंबर पर हैं. टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह अगर गेंद से अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहे तो इस लिस्ट में टॉप तीन स्थान पर काबिज खिलाड़ियों (जडेजा, अश्विन और शाकिब अल हसन) को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रूट ने हैदराबाद टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे. उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज भी किया था. अक्षर पटेल इस लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गए हैं. दिग्गज भारतीय विराट कोहली छठे स्थान के साथ टॉप 10 बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं. भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 196 रन बनाने वाले इंग्लैंड के ओली पोप 20 स्थान की सुधार के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

पोप के इंग्लैंड टीम के साथी बेन डकेट भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं. भारत के खिलाफ 35 और 47 रन की पारी खेलने के बाद पांच पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में फिफ्टी लगाने के बाद दो स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे. केमार रोच दो पायदान ऊपर 17वें, अल्जारी जोसेफ चार पायदान ऊपर 33वें और गाबा में मैन ऑफ द मैच रहे शमरा जोसेफ 42 पायदान ऊपर चढ़कर रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गए.

ICC Rankings

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video