आईसीसी ने साल 2021 की बेस्ट टी-20 टीम का ऐलान किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हर किसी को चौंकाते हुए इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने टीम का कैप्टन बनाया है, जबकि साल 2021 में 1326 रन ठोकने वाले मोहम्मद रिजवान को टीम में उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर आईसीसी की टीम में जगह बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से एडम मार्करम, शम्सी और डेविड मिलर को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, बाबर आजम और रिजवान के अलावा फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी को भी आईसीसी ने टीम में रखा है. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा भी बेस्ट ग्यारह टी-20 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी टीम में मौजूद हैं.