आईसीसी ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार वर्ल्ड कप में सभी मैच अधिकारी के तौर पर सिर्फ महिलाओं का चयन किया है. 13 सदस्यीय इस पैनल में भारत की ओर से जेएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और एन जननी को जगह दी गई है.
टेस्ट सीरीज में इस कंगारू गेंदबाज से बचकर रहना Kohli, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर है जंग देखने को बेकरार
13 मेंबर के इस पैनल में 10 महिलाओं को बतौर अंपायर रखा गया है, जबकि तीन को मैच रेफरी के तौर पर चुना गया है.बता दें कि वृंदा राठी और जननी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वालीं पहली महिला अंपायर बनी थीं.