ICC World Cup 2023 Schedule: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. वर्ल्डकप 2023 का महामुकाबला यानी भारत- पाकिस्तान के बीच टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. बता दें कि 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां लीग स्टेज में प्रत्येक टीम को एक दूसरे के खिलाफ एक- एक मैच खेलना है. लीग स्टेज के बाद टॉप 4 टीमें नॉकआउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
ODI World Cup: अनूठे अंदाज में लॉन्च हुई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 4k कैमरे से लिए गए आश्चर्यजनक शॉट्स
फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.