ICC Annual Ranking: भारत ने शुक्रवार को आईसीसी की लेटेस्ट सालाना रैंकिंग में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा लेकिन मेंस टेस्ट टीम रैंकिंग में टीम इंडिया अपना पहला स्थान गंवाते हुए दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
पांच दिन वाले गेम में मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टॉप स्थान छीन लिया. सालाना अपडेट में 2020-21 सेशन के नतीजे हटा दिये गये हैं और इसमें मई 2021 के बाद पूरी हुई सभी सीरीज शामिल हैं.
लेटेस्ट रैंकिंग में भारत 120 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया है. हालांकि, भारतीय टीम कंगारू टीम से महज चार अंक पीछे है और तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड (105 अंक) से 15 अंक आगे है. वहीं दक्षिण अफ्रीका 103 अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद है. भारत 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में मिली 2-1 की जीत की रैंकिंग के हटाये जाने के चलते दूसरे स्थान पर खिसका.
IPL 2024: रोहित-सूर्यकुमार ने बनाया अपने खास फैन का दिन, चेहरे पर देखने लायक थी खुशी
अब केवल नौ टीम ही रैंकिंग में शामिल हैं क्योंकि अफगानिस्तान और आयरलैंड रैंकिंग में शामिल होने के लिए जरूरी टेस्ट नहीं खेलते हैं जबकि जिम्बाब्वे ने पिछले तीन सालों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं. एक टीम को रैंकिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन साल में कम से कम आठ टेस्ट खेलने होते हैं.