टी-20 के बाद आईसीसी ने साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया है. भारत की ओर से वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ही जगह बना सके हैं. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को बाबर आजम को आईसीसी ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
IND vs NZ: इंदौर में आया 'हिटमैन' का तूफान, तीन साल बाद Rohit Sharma के बल्ले से निकला वनडे में शतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और एडम जाम्पा को टीम में रखा गया है.ट्रेंट बोल्ट और टॉम लाथम न्यूजीलैंड की तरफ से टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वेस्टइंडीज टीम से शाई होप और एल्जारी जोसेफ को रखा गया है. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज को भी टीम में शामिल किया गया है.