आईसीसी ने साल 2022 की बेस्ट टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की ओर से टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है. विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर को टीम में चुना गया है और उनके हाथों में ही इस टीम की बागडोर सौंपी गई है.
Virat Kohli और Sachin Tendulkar में से कौन है बेस्ट बल्लेबाज? जानिए क्या है कपिल देव का जवाब
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और हरिस रऊफ को ग्यारह खिलाड़ियों में जगह दी गई है. बटलर के अलावा इंग्लैंड की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन को टीम में रखा गया है.
श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और आयरलैंड टीम से जोस लिटिल टी-20 की बेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी टीम में शामिल किया गया है.