श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले के मैचविनर रहे सूर्यकुमार यादव ने प्रारूप में अपना तीसरा शतक जड़कर सभी को अपनी बल्लेबाजी का कायल कर दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उनकी जमकर तारीफ की.
"मुझे लगता है कि वह हर पारी में सभी को चौंका रहा है कि वह बल्लेबाजी कर रहा है. वह सिर्फ हमें बता रहा है कि बल्लेबाजी करना इतना आसान है. अगर मैं गेंदबाजी कर रहा होता, तो मैं उसकी बल्लेबाजी और उसके शॉट देखकर निराश हो जाता. उसने एक के बाद एक शानदार पारियां खेली हैं."
51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेलने वाले सूर्या इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.