टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और खासकर कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. खबर ये भी आ रही है कि रोहित से कप्तानी छीन कर हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है. लेकिन इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट के सुर अलग हैं. उन्होंने कहा कि एशियाई उपमहाद्वीप में, लोग बहुत जल्द ही कठोर और बड़े बदलावों के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक के बारे में कहा,"मुझे नहीं पता कि कौन उन्हें कप्तान के रूप में देख रहा है और कौन ऐसे सपने देख रहा है. उसके पास प्रतिभा है और उसने आईपीएल में सफलता का स्वाद चखा है. लेकिन यहां तक कि रोहित शर्मा भी आईपीएल में पांच से छह बार सफल रहे हैं. अगर उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा स्कोर किया होता तो लोग इस बदलाव के बारे में बात नहीं कर रहे होते."
हर फॉर्मेट में मिलेगा Team India को नया कप्तान? BCCI ने कर ली बड़े फेरबदल की फुल तैयारी
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक टीम की अगुवाई कर रहे हैं.