भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. 23 साल का यह युवा तेज गेंदबाज डैथ ओवर्स में यॉर्कर गेंद डालने में माहिर है. उनको लेकर उनके बचपन के कोच जसवंत राय ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के दौरान अर्शदीप की मुलाकात महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से हुई थी. इस दौरान वसीम ने अर्शदीप सिंह से कुछ ऐसा कह दिया था, जिसने उनको परेशानी में डाल दिया था. यहां वसीम ने अर्शदीप से कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि तुम परफेक्ट हो तो फिर मेरे पास मत आना.
UP News: शौचालय में कबड्डी खिलाड़ियों को परोसा गया भोजन, Video वायरल होने पर खेल अधिकारी सस्पेंड
वसीम की बातों को सुनकर अर्शदीप काफी हैरान रह गए थे और पूरी रात इसी के बारे में सोचते रहे. यहां अर्शदीप को लगा कि अगर वह उनके पास नहीं गए तो उन्हें लगेगा कि उन्हें सबकुछ आता है. यही वजह है कि वह अगले ही दिन वसीम के पास गए और अपनी गेंदबाज पर उनसे बातचीत की.