बुधवार को एशिया कप के चौथे मैच में भारत और हांगकांग आमने-सामने थे और भारत ने 40 रनों से जीत दर्ज कर सुपर फोर में जगह पक्की कर ली. लेकिन इसके अलावा मैच में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की आंखें भर आईं. दरअसल हांगकांग के बल्लेबाज किंचित शाह ने मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया जिसे देख उनकी गर्लफ्रेंड के साथ सभी हैरान रह गए.
दरअसल, मैच के खत्म होने पर किंचित शाह ड्रेसिंग रूम से होते हुए अपनी गर्लफ्रेंड के पास स्टैंड में पहुंचे. हार से निराश गर्लफ्रेंड ने उन्हें गले लगाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन किंचित घुटने पर बैठ गए और पूछा,'विल यू मैरी मी'. उनकी गर्लफ्रेंड चौंक गई. किंचित के दोबारा पूछने पर उन्होंने हां कर दी.
इससे पहले भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने भी इसी तरह अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.