हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो गई है और इसका आयोजन भारत के दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में हो रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम, वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें वेल्स और चिली का भी नाम शामिल है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं.
आइए एक नजर डालते हैं इस वर्ल्ड कप के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर-
पाकिस्तान नहीं है वर्ल्ड कप का हिस्सा
एक होस्ट के रूप में भारत
हॉकी वर्ल्ड कप में भारत
डिफेंडिंग चैम्पियन और नई टीमें
दो खिलाड़ियों ने बदली राष्ट्रीयता
अर्जेंटीना के गोंजालो पीलट ने 2014 में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल किए थे, लेकिन इस बार वह जर्मनी की तरफ से खेल रहे हैं. उनके अलावा जोगिन मेनिनी ने भी इस बार दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला किया है. वह इस बार स्पेन की तरफ से खेल रहे हैं, जबकि 2014 और 2018 में वह अर्जेंटीना की तरफ से खेले थे.