टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम के सहायक कोच रहे दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन भारतीय मेंस हॉकी टीम के नए कोच होंगे. भुवनेश्वर और राउरकेला में जनवरी में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाने के बाद तत्कालीन कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था.
रीड के कोच रहते ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हॉकी इंडिया ने 10 मार्च से एफआईएच हॉकी प्रो लीग के घरेलू मैचों से पहले शुक्रवार को यह घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका के 48 साल के फुल्टन को करीब 25 साल कोचिंग का अनुभव है और वह औपचारिकताएं पूरी करते ही टीम से जुड़ेंगे.