महिला प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी खिलाड़ी हीथर नाइट ने WPL से नाम वापस ले लिया है.
आरसीबी ने हालांकि 23 फरवरी से शुरू होने वाली लीग से नाइट के हटने का कारण नहीं बताया, लेकिन समझा जा रहा है कि नेशनल टीम की प्रतिबद्धता के कारण इंग्लैंड की कप्तान ने इससे हटने का फैसला किया है.
डब्ल्यूपीएल का फाइनल 17 मार्च को होना है जबकि इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर 19 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आरसीबी ने नाइट की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क को स्कवॉड में शामिल किया है.
IND vs ENG: भारत के सामने चट्टान की तरह टिक गए ओली पोप, इंग्लैंड के पास 126 रनों की लीड
डब्ल्यूपीएल से जारी बयान के मुताबिक, 'इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के आगामी सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उनके स्थान पर नादिन डी क्लार्क को शामिल किया है.'