Legends League Cricket: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के एलिमिनेटर मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस मैच की समाप्ति के बाद श्रीसंत ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की.
इस वीडियो में उन्होंने गौतम गंभीर को मिस्टर फाइटर बताते हुए कहा, "मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में चीजें क्लियर करना चाहता हूं. वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के... वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं. आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. वो बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था.''
श्रीसंत ने इस वीडियो में आगे कहा "यहां मेरी कोई गलती नहीं है. मैं पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं. मिस्टर गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल जाएगा. उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है. मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है. मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी. अब लोग बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं. उन्होंने ऐसी बातें कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं." श्रीसंत ने आगे कहा, ''मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था."
'रोहित की कप्तानी बोल्ड हैं..', NZ के पूर्व कप्तान Brendon Mccullum ने Rohit Sharma की जमकर तारीफ की