खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करके इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करना चाहते हैं.
'इकॉनोमिक टाइम्स' के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका सपना भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है और वह इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं.
हार्दिक के अनुसार आईपीएल के जरिए वह विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर पाएंगे और उनकी सारी मेहनत टीम इंडिया और वर्ल्ड कप के लिए है. हरफनमौला ऑलराउंडर ने कहा कि इस बार उन्होंने बायो-बबल की थकान और फैमिली के साथ टाइम बिताने के लिए ब्रेक लिया है.
U19 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया
गौरतलब है कि आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी है और उनको 15 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है.