हार्दिक पांड्या और धोनी की गहरी दोस्ती जग जाहिर है. हार्दिक हमेशा ही अपने खेल में आए सुधार को लेकर धोनी का जिक्र करते हुए दिखाई भी देते हैं. दोनों के बीच यह खास याराना एकबार फिर देखना को मिला है.
सूर्यकुमार यादव को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, बने साल 2022 के T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
दरअसल, हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें शोले मूवी के जय-वीरू की तरह ही हार्दिक और धोनी बाइक में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
हार्दिक ने कैप्शन में लिखा है कि, 'शोले 2 जल्द आ रही है'. सोशल मीडिया पर हार्दिक का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को माही और पांड्या का यह अंदाज खूब रास भी आ रहा है.