श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी का भार संभालने जा रहे हार्दिक पांड्या ने बड़ा ऐलान कर दिया है.नए साल के रिजॉल्यूशन को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक ने कहा कि उनका सबसे बड़ा रिजॉल्यूशन वर्ल्ड कप जीतना है.
पहले टी-20 मुकाबले से पहले मीडिया के साथ बातचीत करते हुए स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता है कि इससे बड़ा कोई रिजॉल्यूशन होगा. मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं, तो मैं अपनी कप्तानी में वो सबकुछ करूंगा, जो इसके लिए जरूरी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से रोहित की जगह हार्दिक को परमानेंट तौर पर टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान बनाने की लगातार मांग उठ रही है.