श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या दिक्कत में नजर आए थे.अपने स्पैल का तीसरा ओवर फेंकते हुए हार्दिक अपनी पीठ को बार-बार पकड़ते हुए भी दिखाई दिए थे.
ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या कहीं फिर से पांड्या की बैक इंजरी तो लौट नहीं आई है? जिसके चलते ऑलराउंडर को लंबे समय तक क्रिकेट फील्ड से पहले भी दूर रहना पड़ा था.
Umran Malik की एक गेंद से चकनाचूर हुआ बुमराह-शमी का रिकॉर्ड, भारत के लिए फेंकी अबतक की सबसे तेज बॉल
मैच के बाद हार्दिक ने अपने फैन्स को बड़ी राहत देते हुए बताया है कि वो सिर्फ क्रेम्प था. उन्होंने कहा,'लोगों को डराने की मेरी आदत से हो गई है, लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो समझिए सबकुछ सही है. मैं अच्छी तरह से सो नहीं सका था, मैंने पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पिया था और उसके चलते ऐंठन हो गई थी'