हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का तोहफा आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में हुआ है. हार्दिक ने आठ पायदान की छलांग लगाई है और स्टार ऑलराउंडर ने टॉप फाइव में एंट्री मार ली है. हार्दिक ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है.
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे, जबकि बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली थी. जिसके बूते भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा था. वहीं, पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. नंबर एक टी-20 बैट्समैन का ताज अभी भी बाबर आजम के पास है.